30 जून के पहले गर्मी में विद्यालय खोलने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई  :

30 जून के पहले गर्मी में विद्यालय खोलने पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई |

रामपुर। भीषण गर्मी में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय विद्यालय खोलने पर आपत्ति जताई है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को ज्ञापन भेजकर समन्वय परिवर्तन पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में कहा गया कि 6 जनवरी को जारी वर्ष 2021 की अवकाश तालिका में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक रखा गया हैं। जबकि 16 जून से 30 जून तक गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती हैं। यह समय शिक्षण के लिये उपयुक्त नहीं हैं।

इसलिए निवेदन किया गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से 30 जून तक किया जाना उचित रहेगा।ज्ञापन में ग्रीष्मकालीन समयावधि पर भी आपत्ति की गयी हैं। दोपहर एक बजे के बाद पढ़ाई तो दूर कमरों में बैठना मुश्किल ही हो जाता है। ऐसी स्थिति में विद्यालय का समय पूर्ववतसुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक रखना उचित होगा।

Axact

Studyfest

We welcome you all on our education platform Studyfest.in. Here we share study materials all free and contents related to education to help each student personally. Our team members efforts a lot to provide quality and useful selected information for particular subjects and particular topics. Stay in touch with us and with our members who works for this welfare education system and get useful and best study material to get selected.

Post A Comment:

0 comments: