यूपी बेसिक शिक्षा : प्रमोशन और इंक्रीमेंट के लिए अब शिक्षकों को भरना होगा कैरेक्टर रोल -
मानव संपदा पोर्टल के जरिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी शिक्षकों की गोपनीय वार्षिक आख्या तैयार करेगा जो प्रमोशन और इंक्रीमेंट का आधार बनेगी |
स्व मूल्यांकन की प्रक्रिया 15 अप्रैल जबकि बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को मूल्यांकन 15 मर्इ तक पूरा करके बीएसए को भेजना है। बीएसए इसे 31 मई तक विभाग को भेजेंगे।
निम्नलिखित बिंदुओं पर भी शिक्षकों को मिलेंगे -
-स्कूल में सभी सुविधाएं होने पर शिक्षक को 10 नम्बर मिलेंगे।
-विद्यार्थियो की उपस्थिति 60 से 80% तक रहने पर पांच नंबर मिलेंगे, 80 फीसदी से अधिक पर 10 अंक मिलेंगे।
-स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की नियमित बैठक करने पर 10 अंक
-बेहतर पुस्तकालय और इसका इस्तेमाल करने पर 10 अंक
-पढाई छोड़ चुके विद्यार्थियों का दोबारा दाखिला कराने पर 10 अंक
-स्कूल में डिजिटल शिक्षा सामग्री का लगातार इस्तेमाल करने पर 10 अंक दिए जाएंगे।
-विद्यार्थियों का रिपोर्ट कार्ड का शत-प्रतिशत वितरित करने पर 10 नंबर
-सभी विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होन वाले शिक्षकों को भी 10 अंक दिए जाएंगे।
-स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति 60 से 8प्रतिशत होने पर पांच अंक, इससे ज्यादा होने पर पूरे 10 अंक मिलेंगे।
Post A Comment:
0 comments: