Sunny Deol Fans Club -
19 अक्टूबर 1956 को जन्मे सनी देओल का वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है।
घर में उन्हें प्यार से सनी कह कर पुकारा जाता है और फिल्मों में सनी नाम से आने की उन्होंने ठानी।
धर्मेन्द्र ने भी अपने बड़े बेटे सनी को फिल्म 'बेताब' (1983) के जरिये अभिनय की दुनिया में प्रवेश दिलाया।
एक दिलेर और तेज़ तर्रार नौजवान की इमेज सनी के लिए लेखक जावेद अख्तर ने उस समय गढ़ी थी।
फिल्म सुपरहिट रही और सनी के कदम बॉलीवुड में मजबूती से जम गए।
फिल्मों में आने से पहले धर्मेन्द्र ने सनी को बर्मिंघम में अभिनय सीखने के लिए भेजा था।
सनी देओल पारिवारिक इंसान हैं।
संयुक्त और भरा परिवार में रहना उन्हें पसंद है। वे अपने पिता और मां के बिना नहीं रह सकते।

Post A Comment:
0 comments: