Nora Fatehi News,Nora fatehi actress,nora fatehi new song,nora fatehi dance,nora fatehi item song,nora fatehi husband name,nora fatehi instagram


Nora Fatehi Fans Club -

नोरा फतेही एक मोरक्कन-कनाडाई डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। 

नोरा ने अपनी स्कूली शिक्षा Westview Centennial Secondary School, टोरंटो से पूरी की और फिर वहीं की York University में एडमिशन लिया। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई डिग्री पूरी करने से पहले ही छोड़ दी. कॉलेज छोड़ने के बाद, उन्होंने एक ऑरेंज मॉडल मैनेजमेंट नाम की टैलेंट एजेंसी के साथ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. इसी कंपनी के एक असाइनमेंट के लिए वो भारत आई थीं.

नोरा फतेही ने दर्शकों में खास जगह बनाई रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीज़न 9 में आने के बाद। बिग बॉस में वो तकरीबन 3 हफ्तों तक रहीं और फिर घर से बाहर हो गई. इसके तुरंत बाद उन्होंने एक और रिएलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया.




लेकिन क्या आप जानते हैं ..........

नोरा फतेही असल में 5000  भारतीय रूपए  लेकर आयीं थीं |

भारत आने के बाद वो हां की इंडस्ट्री से जुड़ती चली गई. उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु व मलयालम फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बॉलीवुड में उनका डेब्यू ‘रोअर- टाइगर्स ऑफ सुदरबन’ फिल्म से हुआ था.

नोरा ने बहुत मेहनत से नाम कमाया है आज वह डांसिंग क्वीन के नाम से मशहुर हैं |


 'दिलबर' गर्ल नोरा फतेही  को कौन नहीं जानता आज वह सबकी पसंदीदा कलाकार हैं |

नोरा फतेही सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के गाने ‘दिलबर’ से मिली. इसके अलावा वो ‘ओ साकी साकी’, ‘आओ कभी हवेली पे’, ‘गरमी’, ‘बेबी मरवा के मानेगी’, ‘बड़ा पछताओगे’ जैसी धमाकेदार डांसिंग वीडियोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. और यही कारण है कि नोरा आज हर युवा के दिल पर राज़ कर रही हैं.


Nora Fatehi Fans Club -

1. नोरा फतेही एक मोरक्कन-कनाडाई डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं।

2. उन्होंने 2014 में बॉलीवुड फिल्म 'रोर' से शुरुआत की | इसमें 'बाहुबली' और 'किक 2' जैसी फिल्में भी शामिल हैं |

3. नोरा फतेही ने दर्शकों में खास जगह बनाई रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीज़न 9 में आने के बाद। सलमान खान के इस शो में जो आता है पहचान बना कर ही जाता है। 




4. 2016 में एक और रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नोरा ने डांस का अपना असली टैलेंट दिखाया।

5. नोरा फतेही इंग्लिश और हिन्दी के अलावा फ्रेंच और अरबी भी बोल सकती हैं।  

6.  नोरा सिर्फ एक शानदार डांसर ही नहीं हैं बल्कि मार्शियल आर्ट्स में भी ट्रेंड हैं। 

नोरा फतेही (My Bestie) - Some beautiful Pictures -


Nice and beautiful


Nice Garmi Song


Stree Movie Song Beautiful


For all Nora Fatehi Fans.. The most Entertaining Dilbar song .....
Axact

Studyfest

We welcome you all on our education platform Studyfest.in. Here we share study materials all free and contents related to education to help each student personally. Our team members efforts a lot to provide quality and useful selected information for particular subjects and particular topics. Stay in touch with us and with our members who works for this welfare education system and get useful and best study material to get selected.

Post A Comment:

0 comments: