![]() |
Teacher Karyashala - E Pathshala Phase 2 :
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके :
सभी टीचर कार्यशाला e-pathshala फेस 2
से जुड़े समय 11:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा सभी अध्यापकों को इस में जोड़ना अनिवार्य है उन्हें सर्टिफिकेट प्राप्त करना है एवं अपनी दक्षता को बढ़ाना है जिससे उनमें गुणवत्ता का विकास हो सकेगा जिससे कि वह बालकों को और अच्छे से पढ़ा सकेंगे एवं बालकों में रुचि उत्पन्न कराने में उनमें प्रयासरत रहेंगे ,बालक का विकास भी होगा और वह रुचि लेकर विद्यालय में पढ़गे अतः इस ट्रेनिंग को सभी लोग कंप्लीट कर लें और सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें जिससे कि बालकों का विकास एवं टीचरों का विकास हो सकेगा |ई-पाठशाला की टीचर कार्यशाला भाग-२ आ चुकी है!
सबसे पहले सभी को धन्यवाद 🙏 मिशन प्रेरणा भाग-२ की शुरुआत में आयोजित की गयी कार्यशाला में भाग लेने के लिए। उस कार्यशाला के पश्चात, अनेक अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर ई-पाठशाला में सहभागिता दिखाई और सुपर टीचर के सर्टिफिकेट जीते 🏆
उसी प्रकार मिशन प्रेरणा के तहत आ रहा है टीचर कार्यशाला भाग-२! सुनिये अपने जनपद के प्रशिक्षक अधिकारी और अध्यापकों के विचार, बाँटिए अपना अनुभव, खेलिये कुछ मज़ेदार खेल और पाईये और भी सर्टिफिकेट जीतने का मौका 👏
तो आईये, बनें हिस्सा नव वर्ष की पहली कार्यशाला का!
नीचे दिए 👇🏻दिन और समय पर टीचर कार्यशाला भाग-२ में जुड़िये 🥳 जुड़ने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक को दबाएं
सभी शिक्षकों का इस कार्यशाला में जुड़ना अनिवार्य है,,एक अटेंडेंस शीट भी शेयर कि जाएगी कार्यशाला के दौरान।
दिनांक 08/01/2021 ( शुक्रवार )
समय - दोपरह 11:00 से 12:00 बजे
लिंक से जुड़े 👆👆
फॉर्म भरने का लिंक
👉👉👉👉 यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश, शिक्षा विभाग
Post A Comment:
0 comments: