निर्देशः निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए : 
   
    
     पाठ के अंत में
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     प्रकरणों में अंतःनिर्मित 
     
      Correct!  
       पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तकों में अभ्यास एवं
विधियों के प्रकरणों में ही अतःनिर्मित होना चाहिए ताकि
विद्यार्थियों के अधिगम अनुभवों, उसमें आने वाली कठिनाइयों
आदि की पहचान किया जा सके और उपचारात्मक शिक्षण के
माध्यम से इन कठिनाइयों को दूर किया जा सके।
     
     
    
     पुस्तक में अलग-अलग स्थानों पर
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     इकाई के अंत में
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
2. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षकों को
   
    
     विशेषतः पुस्तकों और परीक्षाओं पर ध्यान देना चाहिए।
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     बच्चों के दृष्टिकोण को स्वीकार करना एवं सम्मान देना
     
      Correct!  
      
 बाल-केन्द्रित शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षण की सभी
गतिविधियाँ बालक के वैयक्तिक भिन्नता उनकी रूचियों, भावनाओं,
विचारों, मनोवृत्तियों आदि के अनुसार संचालित की जाती हैं तथा
बालक को शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का केन्द्र माना जाता है।
इसलिए पर्यावरण अध्ययन के शिक्षकों को बच्चों के दृष्टिकोण को,
स्वीकार करना तथा सम्मान देना चाहिए।
     
     
    
     अभिभावकों के विचारों को स्वीकार करना एवं सम्मान
चाहिए।
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     विशेषतः प्रयोगों पर ध्यान देना चाहिए।
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
3. प्राथमिक स्तर पर बच्चे का आकलन करने का सर्वश्रेष्ऍ
तरीका है
का प्रयोग करना।
   
    
     आवधिक परीक्षा
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     गृहकार्य
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     योगात्मक कार्य
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     पोर्टफोलियो 
     
      Correct!  
       प्राथमिक स्तर पर बच्चे का आकलन करने का सर्वश्रेष्ऍ
तरीका पोर्टफोलियो है।
     
     
    
   
  
   
4. " एक शिक्षक पढाते समय श्रव्य-दृश्य सामग्री एवं
शारीरिक गतिविधियों का प्रयोग करता है क्योंकि ये
   
    
     शिक्षार्थियों को दिशा-परिवर्तन उपलब्ध कराते हैं।
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     अधिगम वृद्धि में अधिकतम इंद्रियों का उपयोग करते है। 
     
      Correct!  
       शिक्षक पढाते समय श्रव्य-दृश्य सामग्रियों एवं शारीरिक
विधियों का प्रयोग करता है क्योंकि ये अधिगम वृद्धि में
अधिकतम इंद्रियों का उपयोग करते हैं।
     
     
    
     शिक्षक को आराम उपलब्ध कराते है
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     प्रभावी आकलन को सुगम बनाते है।
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
5. सीमा प्रत्येक पाठ को रटकर तुरंत सीख लेती है जबकि
लीना चर्चा एवं ब्रेनस्टॉमिंग (मस्तिष्क उद्वेलन) के बाद
प्रत्येक पाठ को समझती है। यह .......................................
के
विकासात्मक सिद्धांत की ओर संकेत करता है।
   
    
     वैयक्तिक भिन्नताओं 
     
      Correct!  
       वैयक्तिक भिन्नताओं से तात्पर्य है, जो किसी व्यक्ति
विशेष अथवा व्यक्तियों के वर्ग पर लागू है अतः वैयक्तिक सिद्धान्त
के अनुसार सीमा तथा लीना के बीच जो भिन्नता है कि सीमा
किसी पाठ को रट कर याद कर लेती है वही लीना जो उसी पाऍ
को चर्चा एवं ब्रेनस्टॉर्मिंग के बाद समझती है यह वैयक्तिक
भिन्नताओं के विकासात्मक सिद्धान्त की ओर संकेत करता है।
     
     
    
     सामान्य से विशिष्ट की ओर
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     निरंतरता
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     अंतःसम्बन्ध
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
6. ................................. के
अलावा निम्नलिखित पर्यावरण
अध्ययन पढ़ाने की विधियाँ हैं।
   
    
     समस्या
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     सहयोगात्मक अधिगम
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     निर्देशित खोज
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     व्याख्यानों द्वारा स्पष्ट करने 
     
      Correct!  
       व्याख्यानों द्वारा स्पष्ट करने के अतिरिक्त पर्यावरण
अध्ययन पढ़ाने की अन्य विधियाँ है। पर्यावरण अध्ययन की कक्षा
में विषय को बच्चों के अनुभवों से जोड़ने पर उनमें सीखने की
प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है।
     
     
    
   
  
   
7. पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में संकल्पनाओं को स्पष्ट
करने के लिए कविताओं और कहानी-कथन का प्रयोग
करना सहायता करता है।
   
    
     सही दिशा में विद्यार्थियों की ऊर्जा का सरलीकरण करने में
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     पाठ को आनंददायी और रोचक बनाने में
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     स्थानीय एवं वैश्विक स्तर पर संसार की प्रकृति को खोजने
कल्पना करने की योग्यता को बढ़ावा देने में 
     
      Correct!  
      
 पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में संकल्पनाओं को स्पष्ट
करने के लिए कविताओं और कहानी-कथनो का प्रयोग करने से
बालकों में स्थानीय एवं वैश्विक स्तर पर संसार की प्रकृति को
खोजने और कल्पना करने की योग्यता को बढ़ावा देने में सहायता
होती है।
     
     
    
     शिक्षार्थियों में निहित भाषा एवं सांस्कृतिक विविधताओं का
रखने में
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
8. डिस्लेक्सिया मुख्यतः की समस्या के साथ
सम्बन्धित है।
   
    
     बोलने
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     बोलने और सुनने
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     पढ़ने 
     
      Correct!  
       डिस्लेक्सिया का 1881 में ओसवाल्ड बरखान ने
पहचाना ओर रूडोल्फ न 1887 में इस डिस्लेक्सिया नाम दिया।
वास्तव में यह अधिगम विकलांगता है, जिसका प्रकटीकरण मुख्य
रूप से वाणी या लिखित भाषा के दृश्य अंकन की कठिनाईयों के
रूप में होता है। विशेष तौर पर मनुष्य निर्मित लेखन प्रणालियों
को पढ़ने में या देखने या सुनने की गैर न्यूरोलाजिकल कमी या
अपर्याप्त पाठन निर्देशों जैसे अन्य कारकों से उत्पन्न पाठन
कठिनाइयों से अलग है। यह इस बात का सुझाव दता है कि बुद्धि
द्वारा लिखित और भाषा भाषाओं को संसाधित करने में अंतर के
कारण डिस्लेक्सिया होता है।
     
     
    
     सुनने
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
9. सहयोगात्मक अधिगम में पुराने एवं अधिक दक्ष विद्यार्थी
छोटे एवं कम कुशल विद्यार्थियों का आकलन करते हैं।
इसका परिणाम है
   
    
     उच्च नैतिक विकास
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     समूहों में द्वंद्व
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     गहन प्रतियोगिता
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     उच्च उपलब्धि और स्व-गरिमा 
     
      Correct!  
       सहयोगात्मक अधिगम में पुराने और अधिक दक्ष
विद्यार्थी छाट एवं कम कुशल विद्यार्थियों का आकलन करते हैं,
उनके अधिगम में आयी कठिनाइयों की पहचान करते हैं तथा
सहयोगात्मक अधिगम के माध्यम
उन कठिनाइयों को
दूर
करते
हैं। इसका परिणाम उच्च उपलब्धि और स्व-गरिमा होता है।
     
     
    
   
  
   
10. अल-बिरूनी जिस देश से आया उसका नाम है
   
    
     बांग्लादेश
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     उज़्बेकिस्तान 
     
      Correct!  
       अलबरूनी उज़्बेकिस्तान से आया था तथा इसने भारत ।
के इतिहास पर एक किताब 'तारीख-ए-हिन्द लिखी थी।
     
     
    
     ओमान
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     अफगानिस्तान
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
11. अभिभावक-शिक्षक अन्त:क्रियाओं को उपलब्ध कराने
का मुख्य उद्देश्य है
   
    
     पुनर्बलन और सुधार के लिए बच्चे की योग्यताओं और
के बारे में चर्चा करना 
     
      Correct!  
      
 अभिभावक-शिक्षक अतः क्रियाओं को उपलब्ध करान
का मुख्य उद्देश्य यह है कि पुनर्बलन और सुधार के लिए बच्चे
की योग्यताओं और कमजोरियों के बारे में चर्चा करना जिससे
शिक्षार्थियों की कमजोरियों और योग्यता की जानकारी अभिभावक
को हो सके और वह उसमें सुधार कर सके।
     
     
    
     एक-दूसरे के साथ सामाजिक सम्बन्ध विकसित करना
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     एक-दूसरे की कमियों का उजागर करना
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     विद्यालय में हो रहे क्रियाकलापों के बारे में जानकारी को
करना
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
12. प्रयोग और प्रयोगात्मक कार्य करते हुए श्यामा का
निष्पादन कक्षा में सर्वश्रेष्ठ होता है। उसे बहुत सृजनात्मक
शिक्षार्थी माना जाता है। इसलिए वह ...................................
के द्वारा
संकल्पनाओं को सीखती है।
   
    
     अभिसारी चिंतन
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     अपसारी चिंतन 
     
      Correct!  
       प्रयोग और प्रयोगात्मक कार्य करते हुए श्यामा का
निष्पादन कक्षा में सर्वश्रेष्ठ होता है। अथात् श्यामा कम समय में
शीघ्रता से ठीक-ठीक कार्य कर सकती है। इसलिए वह अपसारी
चिंतन के द्वारा संकल्पनाओं को सीखती है।
     
     
    
     मॉडलिंग
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     अनुकरण
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
13. कक्षा में एक प्रभावी शिक्षण-अधिगम-प्रक्रिया होती है
जब शिक्षक बच्चों के ज्ञान को पढ़ाई जानी वाली नई
संकल्पना के साथ जोड़ने में सहायता करता है। इसके
पार्श्व में निहित उद्देश्य है .................................... को बढ़ावा देना है।
   
    
     वैयक्ति भिन्नताओं
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     शिक्षार्थी-स्वायत्तता
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     पुनर्बलन
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     ज्ञान का सहसम्बन्ध एवं स्थानान्तरण 
     
      Correct!  
       कक्षा में एक प्रभावी शिक्षण-अधिगम-प्रक्रिया हाती है।
जब शिक्षक बच्चों के ज्ञान को पढ़ाई जाने वाली नई संकल्पना के
साथ जोड़ने में सहायता करता है इसके पार्श्व में निहित उद्देश्य
विज्ञान का सहसम्बंध एवं स्थानांतरण को बढ़ावा देना है।
     
     
    
   
  
   
14. रोहन के विद्यालय में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
किया गया था। इसका आयोजन एक उद्देश्य के साथ
किया गया था। आपके विचार से कौन-सा उद्देश्य
सर्वाधिक उपयुक्त है?
   
    
     शिक्षार्थियों के लिए सृजनात्मक माध्यम उपलब्ध कराना 
     
      Correct!  
       विद्यालयों में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन इसलिए
किया जाता है ताकि शिक्षार्थियों के लिए सृजनात्मक माध्यम
उपलब्ध हो सके। अर्थात् शिक्षार्थी स्वयं विज्ञान के क्षेत्र में
सृजनात्मक निर्माण करने के शक्ति से अवगत हो सके।
     
     
    
     विद्यालय का नाम प्रसिद्ध करना
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     अभिभावकों को संतुष्ट करना
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     विभिन्न व्यवसायों के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करना
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
15. .................के अलावा बच्चे के विकास को आकार देने वाले ?
बावरणीय कार्यों में निम्नलिखित सभी शामिल है।
   
    
     संस्कृति
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     शिक्षा की गुणवत्ता
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     पौष्टिकता
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     शारीरिक गठन 
     
      Correct!  
       शारीरिक गठन के अलावा बच्चे के विकास को आकार
न वातावरणीय कारक में संस्कृति, शिक्षा की गुणवत्ता,
पौष्टिकता आदि भी शामिल हैं।
     
     
    
   
  
   
16. काँसा (बांज) के विषय में, जिसका उपयोग गोलकुंडा
के किले में मिली तोप में किया गया था, सही कथन
चुनिए।
   
    
     काँसा ताँबा (कॉपर) तथा जयंत (जिंक) की मिश्र धातु है।
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     कासा ताँबा (कॉपर) तथा टिन की मिश्र धातु है 
     
      Correct!  
       काँसा ताँबा (कॉपर) तथा टिन की मिश्र धातु है।
     
     
    
     काँसा ताँबा तथा प्लेटिनम को मिश्रधातु है
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     काँसा एक तत्त्व है।
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
17. एक ही तरह की फसल बार-बार उगाने और बहुत से
रसायनों के उपयोग करने में मृदा
   
    
     बंजर हो जाती है 
     
      Correct!  
       एक ही तरह फसल बार-बार उगाने से और बहुत से
रसायनों के उपयोग करने से मृदा बंजर हो जाती है क्योंकि एक
ही तरह फसल तथा अधिक रसायन के उपयोग से मृदा की उर्वरता
खत्म हो जाती है।
     
     
    
     किसी विशेष फसल के लिए उपयोगी बन जाती है
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     सिंचाई के लिए उपयुक्त बन जाती है
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     उर्वर (उपजाऊ) बन जाती है
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
18. निम्नलिखित में लेह और लद्दाख के मकानों की
विशिष्टतएँ चुनिए :
   
    
     B, C, D 
     
      Correct!  
       मकानों की विशिष्टताएँ- BCD है।
     
     
    
     C,D, A
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     A,B,D
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     A,B,C
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
19. तरुण भारत संघ नामक समूह संबंधित है
   
    
     विशेष रूप सक्षम बच्चों को सिखाने में मदद करने से
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     स्कूलों में दोपहर का पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाने से
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के बच्चों के लिए निःशुल्क
कक्षाएं चलाने से
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     पुरानी झीलें पुनर्निर्मित करने से 
     
      Correct!  
       तरूण भारत संघ (टी.बी.एस.) भारत की ऐसी
अशासकीय संगठन है जो लोगों को वन एवं जल के संरक्षण के
मुद्दा पर जागरूक बनाने का काम कर रही है अतः तरुण भारत ।
संघ नामक समूह प्राणी डीले पुननिर्मित करने से सम्बन्धित है।
     
     
    
   
  
   
20. साँपों के संदर्भ में सही कथन चुनिए।
   
    
     B, C, D 
     
      Correct!  
       भारत में लगभग 250 प्रजाति क सांप पाय जात हैं।
भारत में विशेषरूप से 6 तरह के जहरीले सांप हैं जो अक्सर इंसानी
बस्ती में पाये जाते हैं। इन सांपों में द किंग कोबरा, इंडियन क्रेट,
करैत, रसेल वाइपर, सॉ स्केल्ड वाइपर, इंडियन कोबरा के नाम
मुख्य रूप से शामिल हैं। शेष सभी विकल्प सत्य है।
     
     
    
     C, D, A
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     B, A, C
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     A, B, D
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
21. निम्नलिखित में से पेट्रोलियम के सही अभिलक्षण
चुनिए:
   
    
     बदबूदार, पतला, पीला द्रव
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     अच्छी गंध का, पतला, नीला रंगीन द्रव
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     बिना गंध का गाढा तथा गहरे रंग का तरल
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     बदबूदार गाढ़ा, गहरे रंग का तेल 
     
      Correct!  
       पेट्रोलियम एक अत्यधिक उपयोगी पदार्थ है जिसका
उपयोग दैनिक जीवन में बहुत अधिक होता है इसका निर्माण
कोयले की तरह वनस्पतियों के पृथ्वी के नीचे दबने तथा कालांतर
में उनके ऊपर उच्च दाब तथा ताप के आपतन के कारण हुआ है।
प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले पेट्रोलियम को अपरिष्कृत तेल
(Crude Oil) कहते हैं यह लाल रंग का गाढ़ा द्रव होता है।
पेट्रोलियम के सही अभिलक्षण बदबूदार, गाढा, गहरे रंग का तिल है।
     
     
    
   
  
   
22. निम्नलिखित में से रोगों का वह समूह चुनिए जो मच्छरों
से फैलता है:
   
    
     मलेरिया, चिकनगुनिया
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया 
     
      Correct!  
       मच्छरों से फैलने वाले रोग डेंगू, मलेरिया,
चिकनगुनिया हैं। डेंगू - एक विषाणु जनित रोग है, जो एडीज
इजिप्टी मच्छरों के काटने से होता है।
मलेरिया-एक वाहक जनित संक्रामक रोग है, जो प्रोटोजोआ
परजीवी द्वारा फैलता है।
चिकनगुनिया-चिकनगुनिया लम्बे समय तक चलने वाला जोडों
के दर्द वाला रोग है इस रोग का उग्र चरण मात्र 2 से 5 दिन
के लिए चलता है लेकिन जोड़ों का दर्द लम्बे समय तक चलता
है। यह एडिस मच्छर के काटने से होता है।
     
     
    
     मलेरिया, हैजा, मियादी बुखार
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     मलेरिया, डेंगू, हैजा
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
23. मधुबनी चित्रों को बनाने के लिए पत्रकारों द्वारा उपयोग
किए जाने वाले रंग होते हैं
   
    
     अति उत्तम गुण
फाइबर
पेन्ट
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     सोने-चांदी को घोलकर बनाए गए पेंट
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     पीसे हुए चावल के रंगीन घोल 
     
      Correct!  
       मधुबनी चित्रकला मिथिलांचल क्षेत्र जैसे बिहार के
दरभंगा, मधुबनी एवं नेपाल के कुछ क्षेत्रों की प्रमुख चित्रकला है
इसके रंगों को बनाने के लिए घरेलू चीजें हल्दी, केले के पत्ते,
पीपल की छाल पीसे हुए चावल आदि की आवश्यकता पड़ती है।
     
     
    
     विशेष प्रकार से बने पोस्टर रंग
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
24. एक पब्लिक स्कूल में प्रत्येक कक्षा में लगभग दो से तीन
बच्चे आवश्यकता वाले हैं। कुछ बच्चे शारीरिक या
मानसिक रूप से विकलांग (बाधित) हैं। ये बच्चे अन्य
बच्चों के साथ उसी कक्षा में एक साथ पढ़ते है। उपर्युक्त
पब्लिक स्कूल निम्न में से किसका अनुपालन करता है?
   
    
     समावेशी शिक्षा 
     
      Correct!  
       उपयुक्त पब्लिक स्कूल समावेशी शिक्षा का अनुपालन
करता है।
     
     
    
     समवयस्क शिक्षा
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     प्रतिपूरक अधिगम
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
25. घर्षण के विषय में चर्चा करते समय एक शिक्षिका ने
इस संकल्पना की व्याख्या करते हुए बहुत से उदाहरण
दिए। इनमें से कुछ ऐसे उदाहरण जिनमें घर्षण हमारे
दैनिक जीवन में उपयोगी है, उस शिक्षक ने कक्षा में
दिए जो नीचे दिए गए है:
   
    
     B, C, D
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     C, D, A
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     D,A, B 
     
      Correct!  
       D, A B
     
     
    
     A, B, C
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
26. एक पश्मीना शाल लगभग ..........................
साधारण
स्वेटरों के बराबर गर्म होती है तथा एक साधारण
पशमीना शाल को बुनने हेतु ...............................
घण्टों का
समय लगता है।
   
    
     06 ; 250
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     06; 200
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     10; 250
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     10;200 
     
      Correct!  
       एक पशमीना शॉल लगभग 10 साधारण स्वेटरों के.
बराबर गर्म होती है तथा एक साधारण पशमीना शाल को बनने
हेतु 200 घण्टों का समय लगता है।
     
     
    
   
  
   
27. सरिता की शिक्षिका उसे विभिन्न सामूहिक गतिविधियों
में शामिल रखती है, जैसे- समूह - चर्चा, समूह-
परियोजना, आदि। उसकी शिक्षिका सीखने के किस
आयाम का अनुगमन कर रही है?
   
    
     भाषा-निर्देशित सीखना
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     प्रतियोगिता आधारित सीखना
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     सामाजिक गतिविधि के रूप में सीखना 
     
      Correct!  
       सरिता की शिक्षिका उसे विभिन्न सामूहिक गतिविधियों में
शामिल रखती है। जैसे-समूह चर्चा, समूह परियोजना आदि उसकी
शिक्षक सीखने के सामाजिक गतिविधि के रूप में सीखने का
आयाम का अनुगमन कर रही है।
     
     
    
     मनोरंजन द्वारा सीखना
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
28. 'नेपेन्थिस' एक ऐसा पौधा है जो मेंढकों, कीड़े-मकौड़ों
और चूहे। जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फांस कर खा
जाता है। हमारे देश में वह पौधा पाया जाता है।
   
    
     मेघालय में 
     
      Correct!  
       नेपेन्थिस एक ऐसा पौधा है जो मेंढको, कीडे मकौडों
और चूहे जैसे छोट जीवों को अपने अन्दर फंसा कर रखा जाता
है। यह मेघालय में पाया जाता है।
     
     
    
     असम में
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     ओडिशा में
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     अरुणाचल प्रदेश में
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
29. उसे चुनिए जो अन्यों से भिन्न है:
   
    
     पैराफिन मोम
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     ग्रीस
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     कोयला 
     
      Correct!  
       कोयला अन्य तीनों से भिन्न है। पैराफिन मोम, ग्रीस
एवं पेट्रोल, पेट्रोलियम के उपोत्पाद है जबकि कोयला पेट्रोलियम
से नहीं पाया जाता है।
     
     
    
     पेट्रोल
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
   
  
   
30. बिहार के गाँवों में बहुत से किसान अतिरिक्त धन कमाने
के लिए मधुमक्खी -पालन करके शहद एकत्रित करने
का कार्य करते हैं मधुमक्खी -पालन शुरू करने का सबसे
अच्छा समय है
   
    
     अप्रैल से जून
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     जुलाई से सितम्बर
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     अक्टूबर से दिसम्बर
     
      Incorrect.  
      
     
     
    
     जनवरी से मार्च 
     
      Correct!  
       बिहार के गाँव में बहुत से किसान अतिरिक्त धन
कमाने के लिए मधुमक्खी-पालन करके शहद एकत्रित करने का
कार्य करके धन कमाते है। मधुमक्खी पालन के लिए सबसे अच्छा
समय जनवरी से मार्च तथा नवम्बर से फरवरी का होता है।
     
     
    
   
  
 
Excellent article. Very interesting to read. I really love to read such a nice article. Thanks! keep rocking. small environmental chamber
ReplyDeletei am for the first time here. I found this board and I in finding It truly helpful & it helped me out a lot. I hope to present something back and help others such as you helped me. essay help
ReplyDeleteThis is my first time visit to your blog and I am very interested in the articles that you serve. Provide enough knowledge for me. Thank you for sharing useful and don't forget, keep sharing useful info: Mauritius
ReplyDelete